अनुच्छेद-154: इसमें राज्यपाल कार्यपालिका का औपचारिक प्रधान होता है। वास्तविक प्रधान मुख्यमंत्री होता है।
अनुच्छेद - 155: इस अनुच्छेद में राज्यपाल की नियुक्ति की चर्चा की गई है। इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति पीएम के सलाह पर करते हैं।
अनुच्छेद - 156: इसमें राज्यपाल की कार्यकाल की चर्चा है जिसमे राज्यपाल की कोई निश्चित कार्यकाल एनएचजे हाथ है।
अनुच्छेद - 157: राज्यपाल की योग्यताएं - i) वह भारत का नागरिक हो। ii) पागल और दिवालिया न हो। iii) लाभ के पद पर न हो। iv) न्यूनतम 35 साल का हो।
अनुच्छेद - 158: राज्यपाल के लिए शर्तें - i) वह संसद या विधान मंडल में से किसी का भी सदस्य न हो। ii) वह उस राज्य का निवासी नहीं हो जहां का राज्यपाल बनने वाला है।
अनुच्छेद-159: राज्यपाल को उच्च न्यायालय के न्यायधीश शपथ दिलाते हैं।
अनुच्छेद - 160: कोई भी ऐसी अस्मिक स्थिति जिसके बारे में संविधान में चर्चा न किया गया हो उसे निमंत्रित कारण के लिए राष्ट्रपति राज्यपाल को बोल सकता है।
अनुच्छेद - 161: राज्यपाल की क्षमता और शक्ति - i) फांसी की सजा को माफ नहीं कर सकता है। ii) सैन्य सजा भी माफ नहीं कर सकता है।