SSC आंदोलन दिल्ली , जंतर मंतर। SSC PROTEST DELHI , JANTAR MANTAR
देश के अनेक शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर मंतर में जाकर SSC आंदोलन को सफल करने का प्रयास किया। इस आंदोलन में अनेक शिक्षक गिरफ्तार भी हुए जिसमें सबसे चर्चित नाम नीतू मैम का है। सभी शिक्षकों की मांग यही थी कि मिनिस्टर और ऑफिसर से मिले और उनसे विद्यार्थियों के लिए उनके हित में मांग करें। लेकिन वह स्थित पुलिस ने उन्हें जाने से रोक , सभी शिक्षकों ने यह भी मांग की कि हम बस 4 - 5 लोग को ही जाने दे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया।
देश के कोने कोने से शिक्षक SSC Protest में शामिल हुए थें। इन सभी शिक्षक DoPT कार्यालय के बाहर मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलना चाह रहे थे जबकि इन्हें मिलना भी दिया जा रहा था । यह सभी देश के बहुत ही बड़े शिक्षक थे जो बच्चों को गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करवाते है लेकिन वहां इन्हें साथ अच्छे से व्यवहार नहीं किया गया। इसी सबके बीच में वह पुलिस की बस आ गई और लोगों को पकड़ कर उसमें भरने लगे। कई शिक्षक को तो गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें खबर आई है कि उसमें नीतू मैम और राकेश सिर भी गिरफ्तार हुए हैं। इसमें लाठी चार्ज की भी खबर आई है जिसने शिक्षकों की हाथ भी टूटे हैं। और इसी बीच SSC हाय हाय की नारा भी लगी। नीतू मैम को जब गिरफ्तार किया गया तब नीतू मैम ने बस के अंदर से मीडिया को बताया कि ' उन सबको पुलिस उठा कर ले रही है और उनका मानना है है कि हम लोग इस लायक नहीं है कि हम लोग बच्चों की आवाज उठा सके '। मैम का कहना था कि उन्होंने पूरी कोशिश की कि वो लोग DoPT तक जाकर ज्ञापन दे सकें।
आज हमारे देश की यह हालत है कि शिक्षकों को उनके मांग के लिए गिरफ्तार किया गया जा रहा है। इनकी बस एक ही बात थी कि इन्हें DoPT कार्यालय में बड़े अफसर और मंत्री से मिलने दिया जाए और अपनी मांग को उसके सामने रख सके। इन्हें तो DoPT गेट तक भी नहीं जाने दिया गया। SSC के एग्जाम में सर्वर प्रॉब्लम और दूसरे कंपनी को टेंडर देने के कारन यह प्रोटेस्ट किया गया।
0 Comments