Narayan Jagadeesan | Narayan jagadeesan kon hai?

नारायण जगदीसन भारत के 29 साल के विकेट कीपर बल्लेबाज हैं जो तमिलनाडु के कोयम्बटूर से आतें हैं | यह दाएं हाथ के  बल्लेबाज हैं | इन्हो ने अभी तक 52 फर्स्ट क्लास मैच तमिलनाडु के लिए खेलें हैं जिसमे इन्होने ने 33473 रन बनायें हैं जिसके वजह से अभी हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ रहे टेस्ट सीरीज में इनका चयन ऋषभ पंत के मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर किया गया है | 




Narayan Jagadessan | नारायण जगदीसन

नारायण जगदीसन 24 दिसंबर 1995 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हुआ था | यह दाएं हाथ के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्हो ने अभी तक तमिलनाडु के लिए कुल 52 फर्स्ट क्लास मतकसह खेले हैं जिसमे इन्होने कुल 3373 रन बनायें हैं और 64 लिस्ट ए मैच खेलें हैं जिसमे इन्होने ने कुल 2728 रन बनाये हैं |  


 Personal Information 
Birth  24 December 
Place Coimbatore , Tamil Nadu
Role Wicketkeeoer Batsman
Batting Right Handed
Team  
Years Team
2023 Kolkata Knight Rider
2020-2022  Chennai Super Kings
2016 - Present  Tamil Nadu
Statistics 

FC LA T20
M 52 64 66
Run 3373 2728 1475
Average 47.50 46.23 31.38
100s 10 9 0
50s 14 9 10
Catches 133 49 26
Stumpings 14 8 7


नारायण जगदीसन 29 साल के तमिलनाडु के बल्लेबाज हैं जिन्हे इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच के लिए चुना गया है | ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे चौथे टेस्ट मैच जो की मेनचेस्टर में खेला जा रहा था जिसमे वो चोटिल हो गए जिसके चलते इन्हे एक मात्र टेस्ट मैच के लिए मौका दिया गया है | हालाँकि टीम में पहले से ही एक और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मौजूद हैं | 





Post a Comment

0 Comments