क्यूंकि सास भी कभी बहु थी 2 - स्मृति ईरानी की फ़िल्मी दुनिया में वापसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
क्युकी सास भी कभ बहु थी 2 आज के दिन यानि 29 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो चुकी है जो बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रही है। यह एक हिंदी भाषा वाली भारतीय टेलीविज़न सीरीज है। यह स्टार प्लस पर 29 जुलाई को रिलीज़ हो गयी है। यह पहले आयी टेलीविज़न सीरीज क्युकी सास भी कभी बहुत थी की सिक़्वल है। इस ड्रामा में स्मृति ईरानी की टेलीविज़न पर वापसी हुई है। और इन्होने तुलसी वीरानी का किरदार निभाई हैं।
Cast
इसमें मुख्य किरदार स्मृति जिन्होंने तुलसी वीरानी का किरदार इस ड्रामा में मिहिर भी हैं और अंगद , ऋतिक और पारी की माँ भी हैं। इसमें दूसरा किरदार अमर उपाध्याय का है जिन्होंने मिहिर वीरानी का किरदार निभाया है तुलसी पति तथा ऋतिक , अंगद और पारी के पिता हैं।
रोहित सुचंती ने अंगद वीरानी का , तनीषा मेहता ने वृंदा पटेल , शगुन शर्मा ने पारी वीरानी और अमर गाँधी ने ऋतिक किरदार निभाया है।
Smriti Irani Comeback on Indian Cinema
Smriti Irani Returned on Television
Producer
इस टेलीविज़न सीरीज की प्रोडूसर एकता कपूर ने इसे युवा दर्शक को बनायीं हैं। इसका पहला प्रोमो 7 जुलाई को स्टार प्लस पर रिलीज़ गया था। और इसमें उन्होंने क्लियर किया है की यह सिर्फ टी आर पी के लिए नहीं है बल्कि यह तो मनोरंजन , प्रभाव और प्रेरणा देने के लिए बनायीं गयी है।
0 Comments