Australia Champions vs Pakistan Champions , Saeed Ajmal take 6/16

अभी हाल ही में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप लेजेंड्स 2025 के 14 वे मैच में पाकिस्तान से  सईद अजमल (Saeed Ajmal ) ने 16 रन देकर 6  विकेट लेकर 10 विकेट्स से हारने में पाकिस्तान की मदद की | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस Australia Champions  के तरफ से बेन धौंक ने सबसे अधिक 26 रन बनायें जबकि पाकिस्तान की और से  ओपनिंग करने ए सरजील  23 गेंदों पर 32 रन और सुहैब मक़सूद ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाये | इस मैच में जित के साथ पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल पर अपना स्थान टॉप पर बनाये रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर काबिज है |

Australia Champion vs Pakistan Champion , Saeed Ajmal take 6/16

Australia Champions vs Pakistan Champions


 Points Table 

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पाकिस्तान चैंपियंस , दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका चैंपियंस , तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस , चौथे स्थान पर इंग्लैंड चैंपियंस , पांचवे स्थान पर  चैंपियंस जबकि छठे स्थान पर इंडिया है।  इसकी के साथ पाकिस्तान , साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने क्वालीफाई कर लिया है जबकि अभी एक और टीम को क्वालीफाई करना बाकि है। अगर अगला मैच  अच्छे रन रेट से जित जाता  क्वालीफाई कर जायेगा | 


Saeed Ajmal 

इस मैच के प्लेयर  सईद अजमल को चुना गया जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीम को जीता दिया और प्लेयर ऑफ़ थे मैच का  हासिल किया। सईद अजमल ने अपनी क्रिकेट करियर में 35 तेसर ,  113 वन डे और 64 टी 20 मैच खेले हैं। जिसमे ीन्हो ने कुल तीनो फरमाते में 447 विकेट हासिल किये हैं। 


India 

अगर वेस्ट इंडीज के साथ  मैच  भारत अच्छे रन  रेट से मैच को जित लेती है तो भारत को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में आसानी हो  क्वालीफाई कर  सकती है। 

Post a Comment

0 Comments