West Indies T 20 वर्ल्ड कप 2024 से हो गया बाहर , सेमी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी
West Indies T20 वर्ल्ड कप से हो गई बाहर, सेमी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। 2 बार को चैंपियन टीम 2024 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी सुपर मुकाबले में ही बाहर हो गई। आज साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को DLS मेथड से 3 विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए थें।जिसके पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 16.1 ओवरों में 124 रन बनाकर यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। हुआ ये की DLS मेथड के अनुसार साउथ अफ्रीका टीम को 17 ओवर में 123 रन बनाने थे जिसके पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 16.1 ओवरों में 124 रन बना दिए। इस मुकाबला में साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते हुए तबरेज शमशी ने 4 ओवरों के 27 रन देकर 3 विकेट लिए किसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अभी तक केवल 2 टीमें ही सेमी फाइनल के लिए पहुंची है अभी 2 टीमों का और पहुंचना बाकी है जिसके भारत का पहुंचना लगभग तय है। बाकी एक टीमों में से अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया ये दोनो में से कोई एक पहुंचेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से अगला मुकाबला हर जाता है और अफगानिस्तान बांग्लादेश से जीत जाता है तो अफगानिस्तान सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत जाता है तो अफगानिस्तान को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को बहुत अच्छे मार्जिन से हराना पड़ेगा जिसके चलते वो रन रेट से सेमी फाइनल में पहुंच सके।