Who elected Speaker of Lok Sabha , 18th लोक सभा अध्यक्ष चुनाव, लोक सभा अध्यक्ष कौन है?

Who Elected Speaker of Lok Sabha?

लोक सभा अध्यक्ष कौन है?


Speaker of Lok Sabha 
लोक सभा अध्यक्ष


लोक सभा अध्यक्ष किसे चुना गया?

Who elected Speaker of Lok Sabha?

आज 26 जून 2024 को लोक सभा का अध्यक्ष के रूप में फिर से दुबारा ओम बिरला जी को लोक सभा अध्यक्ष चुना गया है। आज संसद में हुए इलेक्शन में लोग सभा अध्यक्ष ओम बिरला को चुना गया। 


ओम बिरला ने 1975 में लगे इमरजेंसी की निंदा की

अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकालीन इमरजेंसी की भी निंदा की। उन्होंने कहा की 1975 में कांग्रेस सरकार में इंदिरा गांधी ने राजनीतिक फायदे के लिए इमरजेंसी लगाई थी। उसमे अनेक लोगो को गिरफ्तार किया गया था उन्हें न्याय तक भी मिली थी। इसकी निंदा करते हुए उन्होंने जितने भी लोगो ने अपनी जान गवाई थी उनके लिए सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया। 


ओम बिरला के इस निंदा के खिलाफ सदन में आवाजे भी उठीं

1975 में लगे इमरजेंसी की निंदा में जब ओम बिरला ने निंदा की तो विपक्ष ने इसका विरोध किया। सदन में इसके खिलाफ नारे भी लगे " नहीं चलेगा नहीं चलेगा ताना शाही नहीं चलेगा"। ओम बिरला ने सदन के सभी सदस्यों उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया अदा किया।